WhatsApp Business App जाने इसकी खूबियां "Technical Learn"

WhatsApp Business App भारत में आगया । जाने इस App की खूबियां !
Whatsapp Business

WhatsApp Bussiness App को भारत में Google Playstore पर Download के लिए उपलब्ध करा दिया गया है. यह App बिल्कुल Free हैं. शुरुआत में इस ऐप को इंडोनेशिया, इटली, मेक्सिको, यूके और यूएस में उपलब्ध कराया गया था. अब इस ऐप को भारत में भी उपलब्ध करा दिया गया है.

Whatsapp Bussiness App की खूबियाँ !
  • बिजनेस प्रोफाइल: ये ग्राहकों को जरूरी जानकारियां जैसे- बिजनेस डिसक्रिप्शन, ई-मेल या स्टोर अड्रेस और वेबसाइट मुहैया कराएगा.
  • मैसेजिंग टूल्स: ये टूल प्राय: पूछे जाने वाले सवालों के त्वरित उत्तर देगा. साथ ही ग्राहकों को कारोबार के संदर्भ में वेलकम मैसेज भी देगा.
  • मैसेजिंग स्टेटिस्टिक्स: ये पढ़े गए मैसेजों की संख्या जैसे सिंपल मैट्रिक्स को रिव्यू करेगा.
  • व्हाट्सऐप वेब: ये फीचर व्हाट्सऐप बिजनेस को डेस्कटॉप पर उपलब्ध कराएगा.
  • अकाउंट टाइप: इससे कारोबारियों को बिजनेसअकाउंट लिस्ट किया जाएगा. ताकी ग्राहकों को ये समझ आ सके कि वो कारोबारी से बात कर रहे हैं. कुछ कारोबारियों के कंफर्म अकाउंट भी होंगे. जब उनके अकाउंट फोन नंबर बिजनेस फोन नंबर से मैच कर जाएंगे.
जो यूजर्स पहले से ही व्हाट्सऐप के यूजर्स हैं वो भी व्हाट्सऐप बिजनेस अकाउंट बना सकते हैं. लेकिन इसके लिए उन्हें दो अलग अलग Number Use करना होगा. तभी वे दोनों whatsapp/Whatsapp Business Account को एक ही Mobile में Use कर पायेंगे।


Previous
Next Post »