Xiaomi Mi A2 Review


नमस्कार दोस्तों ! Xiaomi Mi A2 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है । दोस्तों मैं आपको इसके Features के बारे में बताने वाला हूँ । जैसे : Price, Ram, Rear Camera, Front Camera, Display, Battery Capacity, Storage, OS, Resolution, Processor आदि तो दोस्तों चलिये जानते हैं । Xiaomi Mi A2 के Features को !
Xiaomi Mi A2 Review, Price
Xiaomi Mi A2 Review

Xiaomi Mi A2 Features & Details

Display :- 5.99-inch

Processor :- 1.8GHz octa-core ( Qualcomm Snapdragon 660 Processor )

Front Camera :- 20-megapixel

Resolution :- 1080x2160 pixels

RAM :- 4GB

OS :- Android 8.1 Oreo

Storage :- 64GB

Rear Camera :- 12MP + 20-megapixel Dual Rear Camera

Battery Capacity :- 3000mAh

Xiaomi Mi A2 Price :- ₹16,999

Xiaomi Mi A2 Smartphone Color :- Black, Gold, Rose Gold and Lake Blue

दोस्तों Xiaomi Mi A2 Smartphone में 5.99-inch Full HD Display, 1080x2160 pixels, 20-megapixel Front Camera, 12MP + 20-megapixel Dual Rear Camera, 4 GB RAM | 64 GB ROM | Expandable Upto 128 GB, Android 8.1 Oreo ( Qualcomm Snapdragon 660 Processor ) और 3,000mAh कि Battery Capacity दि गई हैं । Xiaomi Mi A2 Smartphone कि भारत में कीमत 16,999 रुपये है ।

दोस्तों Xiaomi Mi A2 स्मार्टफोन के कैमार ऐप में गूगल लेंस पहले से ही होगा । गूगल लेंस एक फीचर है जो ऑब्जेक्ट को स्कैन करके उसके बारे में आपको जानकारी देता है । इसकी पहली सेल 16 अगस्त को दोपहर 12 बजे से होगी । ग्राहक इसके लिए प्रीऑर्डर 9 अगस्त से कर पाएंगे । ग्राहकों को इसे खरीदने के लिए Amazon की वेबसाइट और शाओमी की आधिकारिक वेबसाइट ( Mi.com ) का रूख करना होगा । लॉन्च ऑफर के तौर पर जियो की ओर से इस स्मार्टफोन के साथ 4.5TB हाई स्पीड डेटा और 2,200 रुपये का इंस्टैंट कैशबैक दिया जाएगा । हालांकि इसमें नियम व शर्तें शामिल होंगी ।

दोस्तों Xiaomi Mi A2 स्मार्टफोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 3,000mAh की बैटरी दी गई है । कनेक्टिविटी के लिहाज से इस स्मार्टफोन में 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11ac (डुअल-बैंड, 2.4GHz और 5GHz), ब्लूटूथ v5.0, GPS/ A-GPS और एक USB Type-C पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है । गौर करने वाली बात ये है कि इसमें 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट नहीं दिया गया है । रियर पैनल में ग्राहकों को फिंगरप्रिंट स्कैनर जरूर मिलेगा ।
Previous
Next Post »