How to Link Aadhaar Card with Mobile Number .

दोस्तों जैसा की आप जानते होंगे कि भारत सरकार के निर्देशानुसार आपको अपने मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से जोड़ना अनिवार्य हैं । दोस्तों आपको चिंता करने की कोई बात नहीं हैं । आप घर बैठे ही अपने मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से लिंक कर सकते हैं ।
 How to Link Aadhaar Card with Mobile Number .

दोस्त आपके पास कोई भी सिम कार्ड हो चाहे वह Idea, Airtel, Vodafone, Reliance, Jio आदि सभी नबंर को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए आपको एक ही नबंर डायल करना हैं। (14546) दोस्तों जब आप (14546) नबंर डायल किजिएगा तो आप से पहले भाषा पुछेगा तो आपको 1 दबाना है। उसके बाद आपसे बोलेगा की आप भारतीय नागरिक हैं तो 1 दबायें तो आपको 1 दबाना हैं। फिर आप से अनुमति मांगेगा की आप अपने आधार कार्ड को नबंर से लिंक करने के लिए 1 दबाये तो आपको 1 दबाना हैं। फिर आपको अपने आधार कार्ड नबंर को डायल करना हैं (14******) फिर आपको बोलेगा की 1 दबाने के लिए तो आपको 1 दबाना हैं । उसके बाद आपने जिस नबंर को आधार कार्ड से लिंक किया है उस नबंर पर OTP आयेगा तो आपसे बोलेगा की आप अपने OTP को डायल करें तो आपको डायल कर देना हैं। उसके बाद आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक हो जायेगा । आप अपने मोबाइल नंबर को फिर से वही नबंर (14546) डायल करके देख सकतें हैं की आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक हुआ या नहीं ।

विडीयों देखने के लिए हमारे युट्यूब चैनल Technical Learn पर जायें ।
Previous
Next Post »