Automatic Featured Posts Slider Widget For Blogger- Hindi Me


नमस्कार दोस्तों ! आज मैं आपको बताने वाला हूँ कि आप अपने Blog/Website में Automatic Featured Posts Slider Widget कैसे लगा सकते हैं । दोस्तों जैसा कि मैंने अपने Website में दाएं साइड में लगाया हैं । तो दोस्तों आइए सबसे पहले Automatic Featured Posts Slider Widget के बारे में कुछ बेसिक जानकारी जान लेते हैं कि इसे हम अपने Blog/Website में क्यों लगाते हैं ।
Automatic Featured Posts Slider Widget For Blogger- Hindi Me
Automatic Featured Posts Slider Widget For Blogger- Hindi Me

Automatic Featured Posts Slider Widget कुछ बेसिक जानकारी !

दोस्तों हम अपने Blog/Website में Automatic Featured Posts Slider Widget इसलिए लगाते हैं कि हमारा Blog/Website एक खुबसूरत और Professional Blog/Website कि तरह दिखें । अगर कोई विजीटर हमारे Blog/Website पर आए तो ऐसे ही नहीं चला जाए हमारे Blog/Website पर विजीट करके जाए । दोस्तों Automatic Featured Posts Slider Widget लगाने से एक और सबसे बड़ा फायदा यह हैं कि हमारे Blog/Website पर Views और Traffic आने लगता हैं क्योंकि ज्यादातर लोग Automatic Featured Posts Slider Widget पर Click करके Post को Open करना पसंद करते हैं ।

Automatic Featured Posts Slider Widget हम अपने Blog/Website में कैसे लगाएँ ?

दोस्तों सबसे पहले आप इस HTML Code को Copy कर लें जो मैंने इस Code Box में दिया हैं ।


Automatic Featured Posts Slider Widget Settings

listURL:"https://www.technicallearn.com", 【 दोस्तों listURL में आपको अपने Website का URL Paste करना हैं । 】

featuredNum:9, 【 दोस्तों आप अपने Website में featuured Posts कितना Show कराना चाहते हैं । जितना चाहे उतना Show करा सकते हैं । जैसे इसमें 9 Posts सेट हैं । आप 10, 15.. आदि सेट कर सकते हैं । 】

listbyLabel:false, 【 दोस्तों आप अपने Website पर Label Show करना चाहते हैं तो True. अगर Show नही कराना चाहते हैं तो False लिखें । 】

feathumbSize:350, 【 दोस्तों आप अपने Website में feathumbSize जितना रखना चाहते हैं उतना रख सकते हैं । 】

interval:3000, 【 दोस्तों आप अपने Website पर कितना माइक्रोसेकंड में चाहते हैं कि आपका Posts Change आप अपने अनुसार सेट कर सकते हैं । जैसे मे 3000 Microseconds इसमें Set हैं । 】

autoplay:true, 【 दोस्तों अगर आप चाहते हैं कि आपका Posts Automatic Change हो तो True रखें । अगर आप नहीं चाहते हैं कि आपका Posts Automatic Change नहीं हो तो False रखें । 】

Automatic Featured Posts Slider Widget में Settings कर लेने के बाद आप HTML Code को Copy करें और अपने Blog/Website के Dashboard में जाकर Layout में जाए । sidebar2 में Add a Gadget पर Click करना है और HTML/JavaScript लेना है । आपको Content में जिस HTML code को आपने Copy किया है उसे यहां पर Paste कर देना है और Title में About Me लिख देना हैं । उसके बाद आपको Save पर Click कर देना हैं । उसके बाद आपके Blog/Website में Automatic Featured Posts Slider Widget लग जाएगा ।
Previous
Next Post »

3 comments

Click here for comments