Google Search Console या webmasters tools क्या हैं ? हिन्दी

नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको बताने वाला हूँ कि Google Search Console या webmasters tools क्या हैं ? दोस्तों अगर आप Blogger पर अपना Website बनाने की सोच रहे हैं या आपका पहले से Blogger पर Website है तो आपको Google Search Console या webmasters tools क्या हैं ? जानना जरूरी है । दोस्तों मैं साथ में ये भी बताने वाला हूँ की आप अपने Blogger या Website को Google Search Console या webmasters tools में Add "Verified" कैसे कर सकते हैं । दोस्तों अगर आप अपने Blogger या Website का SEO करना चाहते हैं तो Google Search Console या webmasters tools में अपने Blogger या Website को Add करना बहुत ही जरूरी हैं । तो दोस्तों आइए सबसे पहले जानते हैं कि Google Search Console या webmasters tools क्या हैं और इसके बाद जानेंगे कि Google Search Console या webmasters tools मे अपने Blogger या Website को कैसे Add करें ।
Google Search Console या webmasters tools क्या हैं ? हिन्दी SEO
Google Search Console या webmasters tools क्या हैं ? हिन्दी में सीखें ।


Google Search Console या webmasters tools क्या हैं ?

दोस्तों मैं सबसे पहले आपको बता देना चाहता हूँ कि Google Search Console या webmasters tools दोनों एक ही हैं । दोस्तों अगर आप Google Search Console या webmasters tools को एक-एक करके Google में Search करेंगे तो आपको एक ही Website पर भेजा जाऐगा । दोस्तों यह Google का अपना Website हैं । इसे Google ने Blogger या Website का SEO करने के लिए हि बनाया है । दोस्तों अगर आप अपने Blogger या Website को Google Search Console या webmasters tools में Add करते हैं तो आपका Blogger या Website Google के Search engine optimization मे रेंक करने लगता है । यानी Google के First Page पर रेंक करने लगता है दोस्तों कोई भी आपके Posts से रिलेटेड Google में Search करता है तो आपका Posts Search में आने लगता है ।

Google Search Console या webmasters tools मे अपने Blogger या Website को कैसे Add करें ?

दोस्तों सबसे पहले आप अपने Chrome Browser मे जाए और वहाँ पर "Google Search Console या webmasters tools" दोनों मे से कोई एक Search करें । Search करने के बाद जो सबसे पहले नम्बर पर Website आएगा उस पर "Search Console - Home - Google" लिखा होगा । उसी पर किल्क करना है । जैसे ही आप उस पर किल्क करेंगे तो आपके सामने आपका Email-ID आयेगा आपको अपना Password डाल के Login कर लेना है । Login करने के बाद आपके Email-ID का पूरा Data Show होने लगेगा आपके दाएं साइड में Done करने का Option मिलेगा आपको Done पर किल्क करना है और जैसे ही आप Done पर किल्क करेंगे आपके सामने Search Console का Home page Show हो जाएगा । आपके सामने एक Box होगा आपको अपने Domain Name को Box में Paste कर "Add A Property" पर किल्क कर देना हैं । आपका Blogger या Website Google search Console में Add हो जायेगा । (दोस्तों मैंने उपर Image में बताया है) अगर आप Direct Google search Console के Home page पर जाना चाहते हैं तो यहां किल्क करें । Click here
Previous
Next Post »