How to change dummy image on blogger custom template | Hindi


नमस्कार दोस्तों ! अगर आप Minima Colored 3 Mag Blogger Template का उपयोग करते हैं तो हम आपको बताने वाले हैं कि आप अपने Template का Dummy image को कैसे Change कर सकते हैं और Dummy का image Size कितना रखें कि हमारे Template मे Costumaies हो जाए ।
How to change dummy image on blogger custom template | Hindi
How to change dummy image on blogger custom template | Hindi

Dummy का image Size कितना होना चाहिए ?

दोस्तों Dummy का image Size 200×200 (width 200×Height 200) होना चाहिए तभी आपके Template में यह पूरी तरह Costumaies होगा और आपको इस image का Link address Copy कर रखना होगा ताकि आप Dummy में image लगा सके । दोस्तों आप सोच रहे होंगे कि इस image का Link address कैसे Copy करें । दोस्तों image का Link address Copy करना बहुत ही आसान है । आप अपने Blogger को Open करें New Post पर Click करें यहां पर एक image Upload करें और image पर करसर रखकर Right Click करें उसके बाद Copy Link address पर Click करें आपके image का Link address Copy होजाएगा ।

Dummy image को कैसे Change करें ?


दोस्तों अगर आप एक Blogger हैं और आप Minima Colored 3 Mag Blogger Template का उपयोग करते हैं तो आपको पता होगा कि जब भी आप किसी भी Blog Post को Open करते हैं तो Post के निचे एक Dummy Text Box खुलकर आता है जिसमें आपका About लिखा होता हैं । अगर आप ने Dummy Text Box में About लिखा है तो About Show करेगा नहीं तो वहां पर Dummy का About Show होता हैं । दोस्तों वहीं पर बाएं Side में Dummy image भि होता हैं ।
How to change dummy image on blogger custom template | Hindi
इस image को Zoom कर अच्छी तरह से देखें !

दोस्तों Dummy image को Change करने के लिए आप अपने Blogger के Dashboard को Open कर लिजीए और Theme पर Click किजिए उसके बाद Edit HTML पर Click करें । आपके सामने Edit HTML का File Open हो जाएगा आप Edit HTML File मे कहीं भी करसर रखकर Ctrl+F दबाए आपके सामने दाएं साइड में उपर कि तरफ एक Search Box Open हो जाएगा । आप Search Box में (This is Dummy Text.) Paste करें या भीर आपने Dummy Text Box में अपने से कुछ लिखा है तो उसें Search करें । जैसा कि मैंने :- Namaskar Dosto Aapko mere website Technical Learn... लिखा है आप हमारे Dummy Text Box में देख सकते हैं ।

दोस्तों जैसे ही आप Search करेंगे तो This is Dummy Text. 2633 नम्बर पर आयेगा आपको 2633 वाले लाइन में कुछ भी Change नहीं करना है । दोस्तों आप उपर कि तरफ 2627 नम्बर वाले लाइन में जाए । दोस्तों आपके Template मे कुछ इधर-उधर लाइन नम्बर हो सकता हैं । दोस्तों इसलिए मैं आपको बता देना चाहता हूँ कि उस लाइन में कुछ इस तरह <img alt=' ' Class=' avatar avatar-120 Photo... लिखा होगा । दोस्तों आप image में 2627 नम्बर में देख सकते हैं और आप इसे Zoom कर अच्छी तरह देख लें। या भीर आप  <img alt=' ' Class=' avatar avatar-120 Photo Search कर Direct वहां पर चले जाइएगा । दोस्तों HTML code लिखकर Search करने में बहुत से लोगों को परेशानी होती हैं इसलिए मैने  This is Dummy Text. Search करने को बोला ।

दोस्तों आप जैसे ही यहां आइएगा आपको इस लाइन में http://2.bp.blogspot.com/-......userava.png तक Select कर Delete कर देना हैं । दोस्तों सावधानी पूर्वक इसे Select कर Delete करें । उसके बाद 200×200 Size का image जो आपने बनाया था । उसके Link address जो आपने Copy किया है । उसे आपको Paste कर देना है । दोस्तों आपको image का Link address वहीं Paste करना है जहां आपने Select कर Delete किया हैं ।
Previous
Next Post »