Best App ColorNote Notepad { हिंदी-Hindi }

दोस्तों आप लोगों ने बहुत से Notepad यूज किया होंगा लेकिन लेकिन दोस्तों आपको कुछ ऐसे Notepad भी मिले होंगे जिनमें आप अपने Document को लिखकर Save कर देते होगें लेकिन कुछ दिनों बाद वह Document अपने आप Delete हो जाता होगा या फिर आपके उस Document को Open कर कोई भी आसानी से देख लेता होगा । इसीलिए दोस्तों आज मैं आपको एक ऐसे Notepad App के बारे में बताने वाला हूं जिसमें आप अपने Document को आसानी से Save करके जितना दिन रखना चाहते हैं उतना दिन रख सकते हैं और दोस्ती इसमें खास बात यह है कि अगर आप अपने Document में लॉक लगा देते हैं तो आपके सिवा और कोई भी उस Document को Open नहीं कर सकता दोस्तों जब आप चाहिएगा उसे Delete करना तभी वह Delete हो सकता है और जब चाहिएगा आप उसे Open करना तभी Open होगा ।
ColorNote Notepad

ColorNote Notepad को Download कैसे करें 

दोस्तों सबसे पहले आप अपने मोबाइल के Playstore में जाए और Search करें ColorNote Notepad सबसे पहले यही App आएगा और आपको इसे Download कर लेना हैं install हो जाने के बाद आपको इसे Open करना हैं । दोस्तों जैसे ही आप इसे open करगें तो पहली बार आप को बिच मे Plus (+) का चित्र देखने को मिलेगा । उस पर आप Click करेंगे तो आपको First Number पर Text लिखा हुआ मिलेगा जैसे ही आप Text पर Click करेंगे तो आप के सामने Notepad page खुल जाएगा । अब आप इस Page पर अपनी इच्छा अनुसार जो लिखना चाहें वह लिख सकते हैं । लिखने के बाद आप उसे Save/Lock करने के लिए page के उपर दायीं तरफ तीन सिम्बल देखने को मिलेगा आपको उस पर Click करना हैं । Click करने के बाद आपको 4 Option मिलेंगे आपको तिसरे Number Lock पर Click करना हैं और आप अपने अनुसार अपना Password लगाके जैसे ही आप Cancel किजीएगा तो आप का भाइल Save हो जाएगा । उसके बाद आप जब भी कुछ लिखने जाइएगा तो आपको (+) का चित्र उपर कि तरफ ColorNote के दाएं साड मिलेगा ।

Video देखने के लिए हमारे Youtube Channel ( Technical Learn ) पर जाएं ।
Previous
Next Post »