What is OTG ?, How to use OTG ? "Technical Learn"

दोस्तों आज हम आपको बताने वाले हैं OTG क्या है और इसे कैसे यूज करते हैं ?
दोस्तों OTG एक Device कि तरह होता हैं जिसको हम अपने Android मोबाइल में आसानी से यूज कर सकते हैं ।
OTG Android phone use

OTG कहा से ले किस दुकान में मिलेगा ? कितने रुपये खर्च करने होंगे ।

दोस्तों OTG आप अपने मार्केट में किसी भी मोबाइल कि दुकान ( यानी उस मोबाइल के दुकान में जो मोबाइल के Cover, Temperglass, Bettery etc. बेचता हो ) में असानी से मिल सकता हैं । दोस्तों आपको इसके लिए काफी ज्यादा रुपये खर्च नहीं करना है । ये आपको केवल 40 रुपये में मिल जायेगा ।

OTG को यूज कैसे करें

दोस्तों हम लोगों को OTG को यूज करने की जरुरत इसलिए पड़ती है क्योंकि कभी-कभी हमें अपने मोबाइल से किसी दुसरे Memory Card मे गना या विडिओ Transfer करना होता हैं तो हम इस OTG को हम अपने मोबाइल से Connect कर और OTG में Pendrive लगाकर और Pendrive में Memory Card लगाकर आसानी से गाना या विडिओ किसी दूसरे Memory Card में Transfer कर सकते हैं । या फिर आपके पास लैपटॉप या कंप्यूटर नहीं है और आप चाहते हैं टाइपिंग करना तो इस OTG को अपने मोबाइल से कनेक्ट कर OTG में कीबोर्ड लगाकर आसानी से टाइपिंग कर सकते हैं या फिर अगर आप नहीं चाहते अपने मोबाइल के स्क्रीन टच को छूना और चाहते कि आप अपने मोबाइल को चलाएं तो आप इस OTG में माउस को कनेक्ट कर आसानी से अपने मोबाइल को चला सकते हैं ।

Video देखने के लिए हमारे YouTube Channel "Technical Learn" पर जाएं ।

Previous
Next Post »